झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर
केंद्र के समान तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने शिक्षक कांग्रेस ने की मांग : प्रदेश सचिव आलोक शुक्ला

मिथलेश आयम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, : छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश सचिव आलोक शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अतः राज्य सरकार को भी इस पर त्वरित निर्णय लेते हुए प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को आगामी दशहरा और दीपावली के अवसर पर सौगात प्रदान करनी चाहिए। शुक्ला जी ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेती है तो यह कदम न केवल कर्मचारियों को आर्थिक राहत देगा बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल को भी बढ़ाएगा।





