झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

PMGSY सड़क भी सुरक्षित नहीं, कानून को रौंदता हुआ अवैध निर्माण, जिला प्रशासन और विभागीय अफसर बने मूकदर्शक..?

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर(खबरो का राजा) : जिले के बेलगहना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत केदा में कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह निर्माण PMGSY सड़क के सूचना बोर्ड को अंदर घेरकर किया जा रहा है, जो न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि सरकारी संपत्ति पर सीधा कब्जा भी माना जाएगा। इसके बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं और उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

ग्रामीणों में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब सब कुछ खुलेआम हो रहा है, तब भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बेहद चिंताजनक है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे अवैध निर्माण और बढ़ेंगे। उन्होंने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए और नियमों के तहत अवैध निर्माण को हटाया जाए।

ग्रामीणों का आरोप है कि केदा क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार अवैध निर्माण सामने आए हैं, लेकिन हर बार प्रशासन ने मामले को अनदेखा कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर है कि कई स्थानों पर वन विभाग की जमीन पर भी अवैध मकान खड़े कर दिए गए हैं, फिर भी जिम्मेदार विभागों की नींद नहीं खुली। अब बड़ा सवाल यह है कि जिला प्रशासन इस बार कोई कठोर कदम उठाएगा या फिर हमेशा की तरह इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह प्रशासन की कार्य पर एक बड़ा धब्बा साबित होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!