नाबालिग छात्रा ने प्राचार्य स्नेह लता शुक्ला को एक माह पूर्व , दिया था लिखित आवेदन , लेकिन कोई पहल नही था….? नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य पर कड़ी कार्यवाही कि मांग

नाबालिग छात्रा ने प्राचार्य स्नेह लता शुक्ला को एक माह पूर्व , दिया था लिखित आवेदन , लेकिन कोई पहल नही था….?
नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य पर कड़ी कार्यवाही कि मांग
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- आपको बता दें बीते दिन मरवाही के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्कूल की 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा का स्कूल के शिक्षक युगल किशोर दिनकर द्वारा दुष्कर्म किया गया, जिस पर छात्रा ने मरवाही थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, अब इसी गंभीर विषय पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा और स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों की लापरवाही को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा मरवाही के SDM को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी कि इसकी उचित जांच होनी चाहिए कि स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य को छात्रा द्वारा 1 माह पूर्व ही शिक्षक के दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई थी, तो उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई, यदि उनके द्वारा समय पर शिक्षक युगल किशोर पर कार्यवाही की जाती तो उसके द्वारा इस तरह की निंदनीय घटना को अंजाम नहीं दिया जाता।
ऐसे प्राचार्य और जितने भी शिक्षक है जिन्हें पूर्व से शिक्षक के दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी थी और उस मामले को उनके द्वारा दबाया गया उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
NSUI कार्यकर्ताओं का मानना है कि स्कूल भेजने के बाद अभिभावक यह सोचते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में अब सुरक्षित हैं उन सभी के लिए यह भी एक चिंता का विषय है अब सभी में डर का माहौल होगा कि क्या उनके बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित हैं या नहीं इस बात को ध्यान में रखकर एनएसयूआई छात्र संघ के द्वारा स्कूल प्रबंधन के सभी शिक्षकों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।