झमाझम खबरें

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- “संजय वर्मा” व्याख्याता की मनमानी, प्राचार्य ने थमाया नोटिस,”

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- “संजय वर्मा” व्याख्याता की मनमानी, प्राचार्य ने थमाया नोटिस,”

पेंड्रा:- शिक्षा विभाग लगातार,सवालों के घेरे में रहा है एक बार फिर व्याख्याता संजय वर्मा शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय अंडी विकास खंड मरवाही में पदस्थ है,जिसकी मनमानी देखने को मिल रहा है, बिना सूचना दिए कई सप्ताह से संस्था में अनुपस्थित रहना,

Oplus_131072

प्राचार्य ने थमाया नोटिस

संजय वर्मा दिनांक 7.12.2024 की पश्चात ना तो अवकाश के लिए किसी भी प्रकार के नियमानुसार अधिकृत अवकाश हेतु सूचना दी गई है और ना ही साधारण सूचना उपलब्ध कराई गई है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि,ना ही उनका प्राचार्य का कोई डर है, ना ही विभागीय अधिकारियों का, जिसको लेकर प्राचार्य ने उनकी अनुपस्थित के संबंध में अपनी अधिकृत नियमानुसार वबल प्रपत्रानुसार अवकाश की जानकारी तीन दिवस के भीतर देना सुनिश्चित करें,जानकारी उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में आपके विरुद्ध आवश्यक एवं उचित कार्रवाई की जावेगी ,

व्याख्यता की मनमानी….?

इसका तात्पर्य है कि व्याख्यता को ,किसी प्रकार का विभागीय अधिकारी, और न प्राचार्य, से किसी भी प्रकार की कोई डर नही,इसी लिये बिना कुछ सूचना दिए कई सप्ताह से स्कूल अनुपस्थितरहना, एक तरह की ममनानी है, किसी को स्कूल नहीं आना है, तो पहले इसकी सूचना देना अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित होना अनुचित समझा जाता है।

जिला शिक्षा अधिकारी की सुस्ती सवैया के चलते ही व्याख्याता को, कोई विभागीय अधिकारी का डर नहीं, आखिर बच्चों की भविष्य की क्या होगी आखिर इतने दिनों तक विद्यालय में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहना एक तरफ से मनमानी, दूसरी तरफ बच्चों के भविष्य चिंता नहीं……?

आखिर ऐसे व्याख्याता पर जिला प्रशासन बच्चों के भविष्य को देखते हुई, किस तरह कार्यवाही करती है….?

Back to top button
error: Content is protected !!