झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर
“अवैध खुदाई का रहस्य कब होगी तय” राजस्व भूमि या वन भूमि.? रेंजर मनीष सिंह भ्रष्टाचार के अरोपों से घिरे CCF बोले होगी कड़ी कार्यवाही।

कोरबा/पसान। कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र में जंगलों के बीच जेसीबी मशीन से खुदाई कर एयरटेल कंपनी का केबल बिछाए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि बैरा, लैंगा, तनेरा, जलके, रानी अटारी और विजयवेस्ट क्षेत्रों में बिना वैध अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और विभागीय अनुमति के यह कार्य किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा चौबीसों घंटे बेखौफ तरीके से खुदाई की जा रही थी। विभाग भी यह तय नहीं कर पा रहा था कि यह खुदाई वन भूमि पर हो रही थी या राजस्व भूमि पर। खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार अपनी मशीन लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ।
इस मामले पर मुख्य वन संरक्षक (CCF) बिलासपुर प्रभात मिश्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा – “यदि वन भूमि में जेसीबी से खुदाई कर केबल बिछाई गई है, तो जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”





