झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, भाजपा नेता अनिल कुमार सोनवानी ने जताया आभार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, भाजपा नेता अनिल कुमार सोनवानी ने जताया आभार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साए ने जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी है। लंबे समय से जिले के लोग केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। इस घोषणा से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी और उन्हें उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

भाजपा नेता एवं अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सोनवानी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—

“विष्णु सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल हुई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को केंद्रीय विद्यालय मिलना यहां की शिक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अब जिले के युवक-युवतियां केंद्रीय विद्यालय स्तर की पढ़ाई यहीं कर सकेंगे।”

जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को एक बेहतर शिक्षा की दिशा में अनूठा कदम माना जा रहा है, जिससे यहां के हजारों विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!