झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सालेकोटा में चुनाव (मतदान) मतगणना होगा इतने तारीख को देखें_खबरों की राजा में।

गौरेला पेंड्रा मरवाही :: आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सालेकोटा का राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है जिसमें आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सालेकोटा मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निम्नलिखित निर्वाचन कार्यक्रम निश्चित किया गया है जिसमें समिति के समस्त सदस्यों को सूचनार्थ प्रकाशित किया जाता है

चुनाव (मतदान) मतगणना दिनांक 08/08/2024 समय 10:00 से 2:00 तक

कार्यालय _ रिटर्निंग अधिकारी आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सालेकोटा

आपको हम बता दें कि समिति की विशेष साधारण सम्मिलन दिनांक 8.8.2024 को दिन 10:00 बजे से स्थान सालेकोटा पर आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी जिसमें आप सभी लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है

समिति के उप विधि क्रमांक 25 के अनुसार मंडल के सदस्यों का निर्वाचन करना

  • रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम संलग्न है जिसमें मतदाताओं से निवेदन है कि वह आप सुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड राशन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि अपने साथ रखकर दिनांक 8.8.2024 को दिन के 10:00 बजे स्थान सालेकोटा तक पर आपकी उपस्थिति प्राथमिक रहेगी

Back to top button
error: Content is protected !!