झमाझम खबरें

पटवारी से परेशान ग्रामीण,15 दिनों से गये छुट्टी पर…? आखिर करेगा कार्य

पटवारी से परेशान ग्रामीण,15 दिनों से गये छुट्टी पर…? आखिर करेगा कार्य

मरवाही पटवारी हल्का पिछले कई दिनों से दो पटवारीयों के बीच अटका

जीपीएम:- मरवाही तहसील के मुख्यालय का पटवारी हल्का नम्बर 4 का पटवारी का दायित्व पिछले कई दिनों से दो पटवारी यों के बीच झूल रहा है जिसमे प्रभारी पटवारी अपनी आई डी का उपयोग या काम इसलिए नही कर रहा है कि दो चार दिनों में इसका मूल पटवारी आ जायेगा और वह नामांतरण फौती एवं अन्य काम को करेगा ज्ञात हो कि मरवाही पटावरी हीरा सिंह पेन्द्रों पीछले महीने 15 दिनों की छुट्टी में गए थे जिस पर प्रशासन ने रामगोपाल पैकरा को चार्ज दिया जो कि किसी दूसरे हल्के के है पर इस बीच त्योहार फसने के कारण छुट्टी होने के कारण किसानों का काम नही हो रहा था पर अब धान खरीदी के पंजीयन की अंतिम तारीख नजदीक है और तो और कई किसानों के नक्शा बटांकन के कार्य प्रभावित हो रहे है इधर दोनों पटवारी से किसानोंको टका से जवाब मिल जाता है कि मेरा प्रभार नही मिला है दूसरा कहता है कि मैं प्रभार देने वाला हूं इस सम्बद्ध में मरवाही के भूस्वामी चिकानी दास के परिवार के वारिसान पटवारी से संपर्क कर रहे है तो उन्हें ये समझ में नही आ रहा है कि वे किस किसान के पास जाय इसी प्रकार मरवाही के भूमि स्वामी चन्द्रिका प्रसाद अपनी भूमि का बटांकन के लिये किस पटवारी का चक्कर काटे उन्हें समझ मे नही आ रहा है एवं धान खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक है एवं नामांतरण का आदेश हो गया है अगर यह समय पर नही होगा तो धान बेचने में परेशानी होगी पर प्रसाशन द्वारा इस ओर अभी तक ध्यान नही दिया जा रहा है

क्या कहते है तहसीलदार

वर्तमान में जिसको भी चार्ज मिला है उनको कार्य करना पड़ेगा

Back to top button
error: Content is protected !!