गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

पसान : रेत के अवैध धंधे पर बड़ी चोट, रात में जप्त हुआ “JCB” और हाइवा, पसान वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में कोई वाहन जप्त नहीं।

कोरबा/पसान : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान क्षेत्र का पिपरिया क्षेत्र में लगातार अवैध रेत खनन हो रहा है जहाँ बीते देर रात सूत्रों की जानकारी के अनुसार पसान वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा भी बताया गया की रात में JCB से खनन कर हाइवा में रेत परिवहन करते है। जिस पर पसान वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रात में दबीस दे कर कोड़गार निवासी जायसवाल की अवैध रेत खनन करते हुए “JCB” और दो या तीन हाइवा जप्त किया गया था। लेकिन जब पत्रकार के द्वारा वन कर्मचारी से जानकारी माँगा गया तो मानिकपुरी के द्वारा बताया गया की JCB और हाइवा तो जप्त हुआ था लेकिन कहाँ गया ये जानकारी नहीं और पसान वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ जर्मन यादव से पूछा गया तो कार्यालय में वाहन जप्ती तो नहीं है। इसे अंदाजा लगाया जा सकता है की रेत की अवैध तस्करी की सिस्टम कितनी तगड़ा है वाहन जप्ती होने के बाद भी गायब हो जाता है इसे वन कर्मचारीयों की लापरवाही समझें या मिलीभगत का सरगना या अवैध रेत तस्करी की बढ़ावा।

Back to top button
error: Content is protected !!