गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- प्रतिबन्ध के बाद भी ग्राम पंचायत नाका मे लाल ईंट से बनाए जा रहें चबूतरा निर्माण नियमों की उड़ रही धज्जियाँ – विभाग उदासीन।

मिथलेश आयम – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -: जिले की मरवाही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नाका मे शासन के नियम को पंचायत सचिव व सरपंच दरकिनार कर मन मुताबिक 15 वें वित्त से स्वीकृत राशि प्रा. शा. स्कूल पोखरीडांड चबूतरा निर्माण कार्य मे नियम विरुद्ध लाल ईंट से निर्माण कार्य करा रहा है शासन के द्वारा बनाई गई प्राक्कलन सूची के अनुसार शासकीय निर्माण कार्य मे प्लाई एस ईट का उपयोग करना है
पर सचिव व सरपंच कि मनमानी के चलते चबूतरा निर्माण कार्य मे लाल ईट का इस्तमाल किया जा रहा है जब की शासकीय निर्माण में लाल ईंट के उपयोग पर शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है पर शासकीय अधिकारी के देख रेख मे ही शासकीय निर्माण कार्य मे ही लाल ईट का प्रयोग धडल्ले से किया जा रहा है
और जिम्मेदार अधिकारीयो ने आंख मुद ली है निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारी भी प्रशासन को इस मामले में ठेंगा दिखा रहे हैं। जबकि विभाग के अधिकारी मूल्यांकन के समय कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन इंजीनियर एवं एसडीओ भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण अंदरूनी क्षेत्र के सड़क किनारे बन रहे, प्रा. शा. स्कूल पोखरीडाड भवन मे चबूतरा निर्माण में लाल ईंट का उपयोग खुलेआम हो रहा है।





