कुम्हारीसानी में हाथियों का जमावड़ा, ड्यूटी रेंजर ईश्वरदास मानिकपुरी की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से हाथी खदेड़े जा रहे

मिथलेश आयम, रायपुर (खबरों का राजा)।कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत जिला कोरबा के पसान वन परिक्षेत्र के खोड़री बिट स्थित ग्राम कुम्हारीसानी क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का जमावड़ा लगातार देखा जा रहा है। बीते लगभग दो सप्ताह से तीन जंगली हाथी इसी क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि दिन के समय हाथी जंगल क्षेत्र में ही रहते हैं, लेकिन शाम ढलते ही गांव की ओर विचरण करने लगते हैं। ऐसे में खेतों, रास्तों और घरों के आसपास हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों को जान-माल के नुकसान की आशंका सता रही है। हाथियों की लगातार आवाजाही के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। लोग शाम के समय बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और खेतों की निगरानी करना भी मुश्किल हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए पसान वन परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क है। वन अमले द्वारा आसपास के सभी ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है और उन्हें जंगल की ओर अनावश्यक आवाजाही न करने की सख्त अपील की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। हाथियों की दिशा, व्यवहार और मूवमेंट का नियमित आकलन किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। विभाग का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र में ही बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि सामंजस्य बनाकर मानव-हाथी संघर्ष से बचा जा सके।





