झमाझम खबरें

उल्लास नवभारत साक्षरता गीत” का हुआ भव्य लोकार्पण जिला जीपीएम की व्याख्याता श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी को रचनात्मक और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण प्रस्तुति के लिए मिला सम्मान

उल्लास नवभारत साक्षरता गीत” का हुआ भव्य लोकार्पण

जिला जीपीएम की व्याख्याता श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी को रचनात्मक और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण प्रस्तुति के लिए मिला सम्मान

रायपुर, 24 जुलाई 2025 शासकीय हाईस्कूल कुड़कई (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) में गणित विषय की व्याख्याता श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी ने अपनी सृजनात्मक क्षमता एवं सामाजिक चेतना का पुनः परिचय देते हुए “उल्लास नवभारत साक्षरता गीत” की रचना की, जिसका भव्य लोकार्पण कलेक्टर सभाकक्ष रायपुर में संपन्न हुआ।
इस गीत का लोकार्पण रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर श्रीमती केशरवानी को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

पूर्व में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां

🔹 इससे पूर्व, श्रीमती केशरवानी ने “हाथी बचाओ जागरूकता अभियान” के तहत विशेष गीत की रचना कर उसका ऑडियो-वीडियो निर्माण किया था, जिसे विश्व योग दिवस के अवसर पर जशपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया था।
🔹 इसके अतिरिक्त मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत उन्होंने कुल छह प्रेरणादायक गीतों की रचना की, जिन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले एवं रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
🔹 उनके गीत रायपुर के ट्रैफिक सिग्नलों एवं डिजिटल बोर्ड्स पर भी प्रदर्शित किए गए, जिससे आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी।

रचनात्मकता और सामाजिक समर्पण का संगम

श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी ने विद्यालय शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए जिले और राज्य के विभिन्न सामाजिक अभियानों में गीतों के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी है।
उनकी रचनात्मकता से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।
उनकी यह उपलब्धियाँ निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों को सृजनात्मक कार्यों में सहभागी होने की प्रेरणा देंगी

कलेक्टर का प्रशंसा वक्तव्य

लोकार्पण अवसर पर रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने श्रीमती केशरवानी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा:

> “शिक्षकों का रचनात्मक योगदान समाज की सकारात्मक दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी जी का यह गीत नवभारत साक्षरता मिशन को गति देगा और समाज को नई चेतना से भर देगा।

विद्यालय और जिले में हर्ष का माहौल

उनकी इस सफलता से शासकीय हाईस्कूल कुड़कई एवं पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्राचार्य, सहकर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव का क्षण है और आने वाले समय में भी उनकी रचनात्मकता जिले एवं राज्य को नई दिशा देती रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!