झमाझम खबरें

लो फिर से शुरू हो गई इस छेत्र के होटल में शराब पीने पिलाने का दौर, अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश के बाद भी आबकारी और पुलिस विभाग मौन..

लो फिर से शुरू हो गई इस छेत्र के होटल में शराब पीने पिलाने का दौर, अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश के बाद भी आबकारी और पुलिस विभाग मौन..

रायगढ़ :- शहर के SKY LOUNGE फैमिली होटल यह कार्यों के अड्डे बनते जा रहे हैं। जहां पर खुलेआम शराब का धंधा चलाया जा रहा है। होटल संचालकों की इतनी सांठगांठ है कि पुलिस की रेड पड़ने से पहले ही इन्हें सूचना मिल जाती है। करीब महीनो भर से कबीर चौक रोड पर ऐन वक्त पर होटल में रेड से कुछ देर पहले सूचना लीक होने पर पुलिस को बैरंग होकर लौटना पड़ा था। शहर के इस थाने की बात करें तो कई बार इस होटल में हुका रेड पड़ा था जिसके बाद आज तक नही पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि कई होटल नियम खिलाफ संचालित किए जा रहे हैं। दिनभर यहां पर लड़के-लड़कियों की भीड़ लगी रहती है।शहर में संचालित कुछ होटल शराब कार्यों के ठिकाने बनते जा रहे हैं, जानकारों की माने तो होटल संचालकों को फूड सेफ्टी के तहत लाइसेंस दिया जाता है, जिसमें वे केवल खाने-पीने की चीजें ही रख सकते हैं। लेकिन संचालक केबिन बनाकर इसमें शराब की सुविधाएं देता है, जिसको लेकर पुलिस भी कई महीनो से कार्यवाही न की न जांच होता है।

Back to top button
error: Content is protected !!