झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

खबरों का राजा, ख़बर का असर :: जिला चिकित्सालय जीपीएम में मरीजों को भोजन प्रदाय करने का टेंडर हुआ निरस्त इतने तारीख तक निविदा फार्म कर सकते हैं प्राप्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही :: जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही चिकित्सालय में खबरों की राजा डिजिटल न्यूज़ पोर्टल में मरीजों को अनियमित भोजन देने देने के संबंध में प्रमुखता से सामाचार चलाया गया था जिस पर जिला प्रशासन ने मामले पर प्रमुखता से कार्यवाही करते हुए समूह की टेंडर को निरस्त कर दिया हैं और जिला चिकित्सालय में अंतः रोगी विभाग में भर्ती मरीजों एवं जननी शिशु कार्यक्रम अंतर्गत मरीजों को भोजन प्रदाय करने के लिए अधिकृत महिला स्व सहायता समूह या संबंधित पंजीकृत संस्था, निविदाकारों से रजिस्टर्ड डाक से मोहरबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय से आवेदन प्रस्तुत कर 2000 रुपए की नगद राशि भुगतान कर निविदा प्राप्त कर सकते है। रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा प्राप्त निविदा ही स्वीकार की जाएगी। निविदा बिक्री की अंतिम तिथि 8 अगस्त, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। निविदा खोलने की तिथि 21 अगस्त शाम 4 बजे निर्धारित है।

Back to top button
error: Content is protected !!