झमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

तहसील मरवाही के नवगठित पदाधिकारियों का हुआ गठन, दिलीप साहू पुनः बने अध्यक्ष,

तहसील मरवाही के नवगठित पदाधिकारियों का हुआ गठन, दिलीप साहू पुनः बने अध्यक्ष,

जिला नर्मदा खंड साहू समाज के पदाधिकारियों ने तहसील मरवाही के पदाधिकारियों का किया गठन,

गौरेला पेंड्रा मरवाही। दिनांक 24-10-25 दिन शुक्रवार को जिला नर्मदा खंड साहू समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में तहसील मरवाही के पदाधिकारियों का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला नर्मदा खंड साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, संरक्षक अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष शंकर साहू और मनोज साहू, जिला सचिव विश्वनाथ साहू, तहसील पेंड्रा अध्यक्ष आनंद साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। तहसील मरवाही के पदाधिकारियों का गठन करते हुए, दिलीप साहू (अमेराटिकरा) को पुनः तहसील मरवाही के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसके अलावा, कोमल साहू (मड़वाही) और मीरा देवनारायण साहू (दानिकुंडी) को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि देवेंद्र साहू (लाला) मड़वाही और आशा सुरेश साहू (मड़वाही) को सचिव के रूप में चुना गया।

इस अवसर पर नर्मदा खंड साहू समाज के सदस्यता अभियान के तहत साहू समाज के सम्माननीय जनों को नर्मदा खंड साहू समाज द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर सदस्यता दिलाया गया। इस अवसर

Back to top button
error: Content is protected !!