
“वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पर गूंजा देशभक्ति का स्वर — जिला पुलिस जीपीएम ने किया सामूहिक गान का आयोजन
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, 7 नवम्बर 2025।भारत माता को समर्पित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिलेभर में विशेष उत्साह के साथ सामूहिक गान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें जन-जन ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सहभागिता निभाई।जिला पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत के निर्देशन में जिले के सभी थाना एवं चौकी परिसरों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी–कर्मचारी, विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं आम नागरिक सम्मिलित हुए।
सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा और देशप्रेम को अभिव्यक्त किया। इस दौरान वातावरण देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भगत ने कहा“वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता और गर्व का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नागरिकों में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और अधिक प्रबल करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी जयघोषों के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर देशप्रेम के उल्लास से सराबोर हो गया।





