झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

तालाब की सुंदरता निखरी – हर्ष छाबरिया ने कराया दुर्गा सरोवर व प्रमुख स्थलों की सफाई

तालाब की सुंदरता निखरी – हर्ष छाबरिया ने कराया दुर्गा सरोवर व प्रमुख स्थलों की सफाई”

पेंड्रा/गौरेला/मरवाही:- पेण्ड्रा शहर में भगवान गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन का आयोजन 6 सितंबर को दुर्गा सरोवर, अमरपुर मार्ग स्थित विसर्जन स्थल पर किया जाएगा। विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने लगातार 10वें वर्ष दुर्गा सरोवर की संपूर्ण साफ-सफाई का कार्य पूरा कराया है।

इस सफाई अभियान से सरोवर की सुंदरता और भी निखर गई है। हर्ष छाबरिया ने बताया कि उनकी टीम ने सरोवर के चारों ओर फैले गाजर घास, कटीले झाड़ और खरपतवार को हटवाने के साथ-साथ तालाब के अंदर की जलकुंभी और अवांछित पौधों को भी साफ कराया है। घाट और सरोवर के आसपास की पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर दिया गया है, जिससे विसर्जन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।उल्लेखनीय है कि हर्ष छाबरिया लगातार 10 वर्षों से सिर्फ दुर्गा सरोवर ही नहीं बल्कि शहर के अन्य 6 प्रमुख स्थानों –

की साफ-सफाई का कार्य अपनी टीम के साथ करते आ रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि चूंकि वर्तमान समय में वर्षा का मौसम चल रहा है और लगातार बारिश हो रही है, इसलिए सरोवर के मंच, घाट और पिचिंग पर रंग-रोगन का कार्य फिलहाल स्थगित रखा गया है। यह कार्य आगामी दशहरा पर्व के पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व पूरा किया जाएगा, ताकि सरोवर की भव्यता और आकर्षण और बढ़ सके।

 इस सतत प्रयास से स्थानीय नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और सरोवर की सुंदरता लोगों को आकर्षित कर रही है। हर्ष छाबरिया के इस सामाजिक योगदान की शहरवासियों ने सराहना की है।

Back to top button
error: Content is protected !!