झमाझम खबरें
आदतन जुआ खिलने वालों के ऊपर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही

आदतन जुआ खिलने वालों के ऊपर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
प्रतिबन्धक (BNSS)धाराओं के तहत की गई कार्यवाही
गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की गई चेकिंग
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गत दिवस क्राइम मीटिंग के दौरान अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर कार्यवाही करने एवं बदमाशों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा के द्वारा आज आदतन जुआ खिलाने वाले (1) मुकेश रजक पिता जयकरण रजक 33 साल निवासी तेंदूपारा पेंड्रा (2) रविन्द्र कुशवाहा पिता काशीनाथ कुशवाहा 35 साल पुरानी बस्ती पेंड्रा के विरुद्ध प्रतिबन्धक (BNSS) धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है तथा गुंडा बदमाशों की भी चेकिंग की जा रही है।





