वर्ष 2008 में जारी सेटअप के अनुसार हो युक्तियुक्तकरण – आलोक शुक्ला प्रांतीय सचिव, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस

वर्ष 2008 में जारी सेटअप के अनुसार हो युक्तियुक्तकरण – आलोक शुक्ला प्रांतीय सचिव, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस
रायपुर:- नई शिक्षा सत्र से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के सेटअप और तय मापदंड के अनुसार स्कूलों में शिक्षक नजर आएंगे ऐसा इसलिए की स्कूल शिक्षा विभाग के अवसर सचिव ने प्रदेश भर के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर युक्ति युक्त कारण की प्रक्रिया को मापदंड व नियमों के अनुसार करने को कहा है!
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने युक्ति युक्त कारण के संबंध में पत्र में सब साफ कर दिया है प्रदेश भर के कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र में साफ कहा है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का उत्पादन करने एवं स्थानांतरण विषय वार नहीं किया गया अतिशेष शिक्षक की गणना शिक्षा के अधिकार अधिनियम की हिदायत दी है पत्र में अभी लिखा है की युक्ति युक्त कारण के दौरान की शिक्षक को अतिशेष माना है इस संबंध में विभाग द्वारा 2 अगस्त 2024 को जारी पत्र का हवाला दिया है जारी पत्र के पहले साथ में लिखी है





