कोरबा : संकुल केंद्र बैरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव: छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया स्वागत छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दिए शुभकामना।

मिथलेश आयम/कोरबा :- कोरबा जिले के विकास खण्ड पोड़ी उपरोड़ा के संकुल केंद्र बैरा सरकारी स्कूल में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया है, प्रवेश उत्सव को लेकर संकुल स्तरीय कार्यक्रम बैरा संकुल केंद्र के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़ के अलावा पोड़ी उपरोड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी व ग्राम पंचायत सरपंच सहदेव सिंह आर्मो सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
शिक्षण सत्र प्रारम्भ होते ही स्कूल पहुंचे छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया उन्हें तिलक लगाकर निशुल्क किताबें दी गई। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे , अपना स्वागत होता देखकर छात्राएं काफी खुश नजर आई। एक तरफ जहां पुराने बच्चे नई कक्षा में आकर खुश थे वहीं नए बच्चे पहली बार स्कूल में पहुंचकर खुश नज़र आए । बताया कि आज प्रवेश उत्सव के साथ ही शिक्षण सत्र शुरू हो गया है , पहले दिन स्कूल आने वाली छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया, छात्राओं को शुभकामना देते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही। हालाकि पहले दिन बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है ,आने वाले दिनों में विधार्थियो की संख्या बढ़ जाएगी । अब स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई। इस कार्यक्रम मे ललित यादव उपसरपंच, पंच, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व नागरिक उपस्थित थे इस कार्यक्रम मे संकुल केंद्र बैरा के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।





