ब्रेकिंग न्यूज़ | जीपीएम जिले से बड़ी खबर ✨मरवाही: शंकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव में नवनिहालों का हुआ भव्य स्वागत, होनहार छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह

✨मरवाही: शंकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव में नवनिहालों का हुआ भव्य स्वागत, होनहार छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह
जीपीएम:- मरवाही विकासखंड के भर्रीडाँड़ में आज शंकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राधा मुरारी लाल रैदास, जनपद सदस्य सिम्मी दिलीप साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह ओट्टी, वर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय रजक, सरपंच सुमन सिंह, शंकुल प्राचार्य एम. आर. जोशी, शंकुल समन्वयक दिनेश अग्रवाल, सेजेस प्रधान पाठिका शालू शर्मा, प्रधान पाठक विनोद कुमार राय (ढिटोरा), समय लाल कृपाल (देवरीडाँड़), प्रधान पाठिका (अघनिया पंडो) सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक, पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया तथा न्योता भोज कराकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर जिला, ब्लॉक एवं शंकुल स्तर पर टॉप करने वाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।सेजेस स्कूल की रिधि तिवारी ने 96.5% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उनका चयन केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में हुआ है।
संकुल स्तर पर मीनाक्षी रैदास (95%) व शालिनी रैदास (91%) को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक संजय टाडिया ने कहा: “परिंदों को उड़ान की आवश्यकता नहीं होती, वे अपनी उड़ान स्वयं चुनते हैं। हमारे होनहार बच्चे परिवार, विद्यालय और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट से नवनिहालों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही जिन शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण हुआ है, उन्हें कार्यक्रम में भावभीनी विदाई भी दी गई।
कार्यक्रम में शंकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं व पालकगण उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम सफल और यादगार बन गया।





