
रायपुर।खबरों का राजा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चुनावी माहौल में आज छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. जिसमें राजधानी रायपुर, से उड़ान भरेंगे और सरगुजा, जांजगीर चांपा और कोरबा जिला मे है.
सरगुजा और जांजगीर चांपा मे नामांकन रैली मे होंगे शामिल : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानि 19 अप्रैल को को राजधानी रायपुर से उड़ान भरेंगे और सरगुजा और जांजगीर चांपा मे नामांकन रैली मे शामिल होंगे और विशाल चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित।
कोरबा के अंतिम छोर पसान मे होगा आगमन : कोरबा लोकसभा के विधानसभा पाली तानाखार के अंतिम छोर पसान मे शाम 4 बाजे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री जी का होगा आगमन बता दे की पाली तानाखार मे अभी वर्तमान मे GGP पार्टी के विधायक हैं और भाजपा की हार की समाना करना पड़ा था इस लिए क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय की चुनावी माहौल बनाने के लिए आमसभा को सम्बोधित करने पहुंचेंगे।





