फर्जी वकील बन लोगों को ठगने वालों के खिलाफ हुई प्रशिक्षु आई ए एस के पास शिकायत

फर्जी वकील बन लोगों को ठगने वालों के खिलाफ हुई प्रशिक्षु आई ए एस के पास शिकायत
बेलगहना से जिशान की खास रिपोर्ट
बिलासपुर…. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना तहसील क्षेत्र मे इन दिनों क्षतिपूर्ति के बढ़ते मामलों मे दलाली व ठगी जैसी शिकायते आ रही हैं जिसमें सोनसाय नवागांव निवासी पीड़ित ने फर्जी वकील बनकर मृतक के नाम से पैसे दिलाने के नाम पर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत प्रशिक्षु आई ए एस तहसीलदार कोटा के पास की है पीड़ित आदिवासी सौंता जनजाति का है जिसकी माँ के पानी मे डूब के मृत्यु हुई थी जिसमें दुर्गा बघेल निवासी सतनामी मोहल्ला बेलगहना और पंचराम भानु निवासी बानाबेल पीड़ित के पास पहुंचकर हम लोग वकील हैं इसमें पैसा दिलवाएंगे कहकर पीड़ित की माँ का आधार कार्ड और राशन कार्ड ले गए मामले मे प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित पक्ष को दुर्गा बघेल द्वारा केवल 50000 खाते मे
और 98000 नगद दिया गया जिसमें 15000 की राशि किसी और को देना बाकि है कहकर पुनः वापस ले लिया, कुल मिलाकर पीड़ित पक्ष को एक लाख तैतिस हजार रूपये ही दिया गया जिसमें पीड़ित पक्ष के हस्तक्षेप करने पर दुर्गा बघेल द्वारा यह कहकर लौटा दिया गया की तहसील, चौकी, मुंशी, डाक्टर, सरपंच, को देने के बाद कुछ नहीं बचा है।
पीड़ित ने क्षुब्ध होकर न्याय हेतु तहसीलदार प्रशिक्षु आई ए एस कोटा के पास शिकायत की है देखने वाली बात होगी की मामले मे कोई कार्यवाही होती है अथवा यूँ ही छोड़ दिया जाता है।





