झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

जिला शिक्षा अधिकारी ने डाईट पेंड्रा में चल रहे मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत संकुल प्राचार्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिरकत किए साथ ही बीईओ कार्यालय पेंड्रा का औचक निरीक्षण भी किया।

मिथलेश आयम, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही :-  जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा में आज से शुरू हुए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर सभी संकुल प्राचार्यों को शत प्रतिशत उपस्थिति होकर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें अपने संकुल स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। डाईट पेंड्रा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा का औचक निरीक्षण किया जिसके तहत उन्होंने कार्यालय के कैश बुक के साथ अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा कार्यालय स्टाफ की जानकारी ली गई एवं कार्यालय का काम व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी ने फिजिकल कॉलेज के जिम हाल पहुंचकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!