
रायपुर।खबरों का राजा : भाजपा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक बार फिर दिखे आपने बोल्ड अंदाज में बता दे की अभी छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो गया हैं और सभी राजनिति पार्टीओं आपने विपक्षी राजनीति पार्टियों पर पलटवार जवाब देते रहते हैं। ऐसे ही बता दे आज कोरबा लोकसभा भाजपा प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल जी से “STATE TV INDIA” न्यूज़ चैनल में ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के दैरान चुनावी माहौल के बारे में वार्तालाब किया गया और इसी दौरान विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधे निशाना और आपने बोल्ड अंदाज में कहें “गर्मी की दिन चल रहा है, और भाजपा कांग्रेस की सारी गर्मी निकाल देगा।





