गौरेला:-सचिव शोमी खत्री पर लगा,फ़र्ज़ी हस्ताक्षर का करने का आरोप,

गौरेला:-सचिव शोमी खत्री पर लगा,फ़र्ज़ी हस्ताक्षर का करने का आरोप,
जीपीएम/गौरेला : जिले गौरेला ब्लॉक का अंतिम भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत नेवसा जिसकी गूंज जिला भर में गूंज रही है फर्जी बिल के बाद अब फर्जी दस्तावेज तैयार करने का लगा आरोप,

सचिव और सरपंच ने तो भ्रष्टाचार की सारी हदे पार कर चुके हैं, उपसरपंच के कथन अनुसार सरपंच सचिव द्वारा बिना कोई बैठक किए ही उपसरपंच एवं पांचों का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित किया जाता है,
जिसकी शिकायत आज जनपद CEO गौरेला में किया गया है,
जिसकी जांच की मांग भी की गई है, शासकीय दस्तावेज में हेरा फेरी का लगा गंभीर आरोप, पूर्व में भी यह सचिव शोमी खत्री काफी विवादो में रही है, इनके विरूद्ध एक जांच भी कराई गई थी जिस पर इनके द्वारा जांच अधिकारी के समझ झूठा बयान दिया गया था, देखना दिलचस्प होगा की विभाग द्वारा इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्यवाही की जाती है….?





