
गौरेला पेंड्रा मरवाही : शिक्षक मैत्री समूह के बैनर तले आयोजित डीपीएल में आयोजन समिति के शाज़िस से पेंड्रा सुपर किग्स हुआ सेमी फाइनल से बाहर सूत्र के अनुसार आयोजन समिति के कथित नेतृत्व कर्ता एवं मरवाही कप्तान ( सदस्य आयोजन समिति ) पर आरोप है कि उनके द्वारा लालपुर लीजेंड और मरवाही इंडियंस के बीच हुए मुक़ाबले के पहले गुप्त मीटिंग हुई थी जिसमें पेंड्रा सुपर किंग्स जो की पाइंट टेबल में अपने पुल पर प्लस रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर था और सेमी फाइनल के दावेदार था उन्हें सेमी फाइनल से बाहर करना है ।फलस्वरूप लालपुर और मरवाही के बीच जो मुक़ाबला हुआ उसमे मरवाही कप्तान और प्लेयरों का रुख़ स्पष्ट नज़र आया लालपुर द्वारा दिये गये 65 के लक्ष्य के जवाब पीछे करने उतरे मरवाही की टीम शुरुआत में ऐसे प्लेयरों से ओपनिंग कराया गया जो इससे पहले कभी ओपनिंग नहीं किए थे और बाद के खिलाड़ी भी ऐसा प्रदर्शन करते नज़र आये मानो उनको पहले ही रन बनाने से मना किया हो चूँकि मरवाही कप्तान को पता था की हम 45 रन भी बना लेंगे तो पेंड्रा सुपर किंग्स सेमी फाइनल पहुँच जाएगी परंतु मैच पूर्व शाज़िस रणनीति के तहत मरवाही 5 ओवर में केवल 12 रन ही स्कोर कर पायी और अंतिम ओवर तक केवल 39 रन कर पायी जिससे रन औसत में लालपुर पेन्द्रा सुपर किंग्स से आगे निकल गयी फलस्वरूप पेंड्रा सेमी फाइनल के रेस से बाहर हो गयी अब सवाल यह है कि यदि आयोजन समिति के सदस्य और कथित नेतृत्व कर्ता ही इस प्रकार के शज़िस कर टीम को बाहर करने में लग जायें तो इस तरह के आयोजन मतलब ही क्या इस कृत्य पर पेंड्रा सुपर किंग्स के द्वारा शिक्षक मैत्री समूह आयोजक डीएपीएल के समक्ष शिक़ायत दर्ज करायी गयी है जिसमें माँग किया गया है मरवाही के कप्तान सहित उनके समस्त प्लेयरों को आगे होने वाले मैच से हमेशा के लिए बाहर करने की घोषणा भरे मैच से किया जाये यदि कार्यवाही नहीं की जाती तो यह माना जायेगा की आयोजन समिति इस शाज़िस की हिस्सा थी ।





