झमाझम खबरें

गौरेला: बागेश्वर कशौंधन वैश्य गुप्ता समाज की सामूहिक पूजा एवं शोभायात्रा संपन्न

गौरेला: बागेश्वर कशौंधन वैश्य गुप्ता समाज की सामूहिक पूजा एवं शोभायात्रा संपन्न

गौरेला। श्रावण मास के पावन अवसर पर शनिवार को बागेश्वर कशौंधन वैश्य गुप्ता समाज के द्वारा सामूहिक रूप से अपने कुलदेवता पंचमुखी भगवान बागेश्वर बाबा का भव्य रुद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह आयोजन केसरवानी भवन गौरेला में समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया।

पिछले 10 वर्षों की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी समाज के सभी बंधु-बांधव सपरिवार एकत्र हुए और एकता के साथ भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बागेश्वर की भव्य शोभायात्रा से हुई, जिसमें बैंड-बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धा भाव से झूमते हुए भगवान शिव के भजनों पर थिरकते नजर आए।

रुद्राभिषेक में पिंकी गुप्ता, हेमू गुप्ता, अर्चना गुप्ता एवं पियूष गुप्ता ने जजमान के रूप में पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया। समाज की परंपरा अनुसार बड़ों से छोटे के क्रम में सभी को जजमानी का अवसर दिया गया।

इस आयोजन के दौरान समाज में शिक्षा, सेवा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों एवं बच्चों को संरक्षक संजय गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता की अगुवाई में महिलाओं और पुरुषों के लिए पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सलिल गुप्ता एवं मुरारीलाल गुप्ता को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया।

जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया और समाज की एकजुटता व धार्मिक आस्था की सराहना की।

इस आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, उत्साह और एकता का संदेश दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!