गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

GPM : मरवाही क्षेत्र डीजल चोरी की “LIVE VIDEO” जिले में सक्रिय है गैंग मरवाही थाना का मामला।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मरवाही क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे. डीजल चोरी करते लाइव वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड हो कर सामने आया है. यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के बरौर मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग के पास की है. कैमरे में कैद हुई वारदात में चोर दिख रहे, फिर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन से डीजल चोरी कर रफूचक्कर होने के जुगाड़ में थे। पुलिस कैमरा में कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों पर कार्यवाही करेंगे की खुला छोड़ देंगे

विस्तार :-अब तक आपने कोयला खदानों में खड़ी वाहनों से ही डीजल की चोरी होने की बात सुनी होगी। लेकिन अब सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी कर ली जा रही है। ऐसा ही कुछ बीते दिनों मरवाही थाना क्षेत्र के का मामला है जहाँ एक खड़े ट्रक के साथ हुआ। जिसकी टंकी खोलकर अज्ञात चोर डीजल की चोरी करते कैमरा में कैद हो गए।

घटना कैमरा में कैद हो गई :- जिले में डीजल रात और दिन में लगातार चोरी कर रहें है दिन दहाहे चोरी टंकी खोलकर पूरे डीजल की चोरी करते कैमरा में कैद हो गए है। मामले की समाचार प्रकाशित होने के बाद अब मरवाही पुलिस अब ये मामले पर क्या संज्ञान लेगे देखने वाली बात होगा। समाचार और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच कर क्या कार्यवाही करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!