खबर का असर__डीएफ़ओ मरवाही का एक्शन,लंबे समय बाद प्रभारी स्टेनो पुरसोत्तम कश्यप की छुट्टी ,नई ड्यूटी— मड़ना कास्टगार कार्यालय में

“खबर का असर”__डीएफ़ओ मरवाही का एक्शन,लंबे समय बाद प्रभारी स्टेनो पुरसोत्तम कश्यप की छुट्टी ,नई ड्यूटी— मड़ना कास्टगार कार्यालय में
जीपीएम। मरवाही वनमंडल में लंबे समय से एक ही पद पर जमे प्रभारी स्टेनो पुरसोत्तम कश्यप को अंततः पदमुक्त कर दिया गया है। डीएफ़ओ मरवाही ग्रीष्मी चांद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही उनकी नई ड्यूटी मड़ना कास्टगार कार्यालय में अटैच की गई है।

सूत्रों के अनुसार, पुरसोत्तम कश्यप के खिलाफ लंबे समय से कई शिकायतें लंबित थीं। विभागीय माहौल लगातार प्रभावित होने की शिकायतों के बाद डीएफ़ओ के इस निर्णय को वन कर्मियों ने उचित बताया है। पीड़ित कर्मियों ने राहत की सांस ली है।
इसी के साथ, स्टेनो के नए प्रभार के लिए रामजी नामदेव को नियुक्त किया गया है। वन मंडल कार्यालय में 1–2 अन्य कर्मचारी भी लंबे समय से कैम्पा शाखा में पदस्थ हैं। अब देखना यह होगा कि उन पर कार्रवाई कब होती है।





