भुगतान रुका रूप ले रहा आंदोलन का, सत्ता के मद में सुलग रहा वन विभाग.. मजदूरों के धधकते ग़ुस्से से मच सकती है बड़ा आंदोलन..?

मरवाही/जीपीएम : वन परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही के रूमगा बिट के ग्राम पंचायत रुमगा में इस दीपावली मजदूर परिवारों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। कारण वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की मजदूरी का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2024-25 में रुमगा क्षेत्र में वन विभाग ने स्थानीय मजदूरों से काम तो कराया, परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी मजदूरों को उनकी मेहनताना नहीं मिला। दीपावली जैसे पर्व पर जहां हर घर में खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं रुमगा के कई मजदूर परिवारों के घर फांके की नौबत आ गई। मजदूरों का कहना है कि विभाग के अधिकारी महीनों से केवल “जल्द भुगतान होगा” का भरोसा देते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला। श्रम कानून के अनुसार मजदूरों को पसीना सूखने से पहले मजदूरी का भुगतान होना चाहिए, लेकिन रुमगा में इसका उल्टा हो रहा है। नवरात्रि, दीपावली बीत गई, अब देवउठनी एकादशी भी आ गई, पर मजदूरी अभी भी अटकी हुई है। अब इन मजदूरों ने वन विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है और मामला लेबर कोर्ट बिलासपुर में ले जाने की तैयारी की जा रही है।
मरवाही के रुमगा में मजदूरों का धधकता ग़ुस्सा अब आंदोलन में बदलने को तैयार है। 2024-25 में किए गए कार्यों का भुगतान अब तक लंबित है। चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो मजदूर सड़कों पर उतरकर वन विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।





