गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

विभागीय अधिकारी बना कठपुतली प्राचार्य की ममनमनी के सामने नतमस्तक, विभागीय अधिकारी मौन ,कई शिकायतें छात्राओं से लेकर, स्टॉप तक , लेकिन कार्यवाही शून्य….?

पकरिया प्राचार्य का लगातार हो रहे शिकायत लेकिन विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे हैं कोई सुध, कैसे होगा स्कूली बच्चों का सपना साकार

पेंड्रा:- लगातार जिला गौरेला पेंड्रा में शिक्षा विभाग में कई शिकायत हुए लेकिन पकरिया प्राचार्य को आखिर किसका अभय दान में मिल रहा है कि उनकी मनमानी रवैया थमने का नाम ही नही ले रहा है।

क्या है पूरा मामला

गौरेला ब्लॉक के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पकरिया के प्राचार्य राम किशोर साहू, कई मामलों में इनके ऊपर कई,शिकायत,कई आरोपों से घिरे हुए हैं लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यवाही न करना एक प्रकार का उनका बढ़ावा दे रहे है,,,

अभी हाल में वही के व्यख्याता के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दिया गया है, बिना सूचना दिये विद्यालय से नदारद थे लेकिन कोई कार्यवाही नही,

सवाल यहाँ उठता है अगर संस्था का मुखिया ही अपनी मनमानी करेंगे तो फिर बाकी स्टॉप कैसे करेंगे….?

Back to top button
error: Content is protected !!