
कोरबा पसान : कोरबा जिले के पसान क्षेत्र का जनप्रतिनिधि व जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सरपंच, व सरपंच पति एक झलक खबरों का राजा न्यूज़ कैमरा मे कैद हुए पंचायत की वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष जी के साथ थोड़ा मुश्कुराते हुए
होली त्योहार ग़ुलाल मे दिखे थोड़ा लाल होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन जनपद उपाध्यक्ष जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भव्य झांकियों व कार्यक्रम का प्रदर्शन हुआ। लोगों ने
एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। होली का समारोह में ग़ुलाल का वर्षा की गई और रंग-गुलाल की बौछार हुई। सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित लोगों ने खाने पिने मे व रंग ग़ुलाल का भरपूर आनंद लिया और सभी क्षेत्र वासियों को होली त्योहार का शुभकामनाएं दीं।





