झमाझम खबरें

वन विभाग के एसडीओ पर हमला करने वाले परमेश्वर गुर्जर ने दिया थाने पर फर्जी आवेदन, शिकायतकर्ता ने की उस फर्जी आवेदन की शिकायत

वन विभाग के एसडीओ पर हमला करने वाले परमेश्वर गुर्जर ने दिया थाने पर फर्जी आवेदन, शिकायतकर्ता ने की उस फर्जी आवेदन की शिकायत

जीपीएम/गौरेला : मरवाही वनमण्डल में पदस्थ लिपिक परमेश्वर गुर्जर इनके द्वारा अपने उच्च अधिकारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है, जिसपर गौरेला थाना प्रभारी द्वारा 307 जैसी गंभीर धाराओं से कार्यवाही की है

लिपिक गुर्जर द्वारा अपने बचाओ हेतु गौरेला थाना में एक आवेदन दिया गया था, जिसपर लिपिक द्वारा मौजूद कुछ गवाह के नाम भी लिखे गए थे, आवेदन पर लिखे गए नाम की जानकारी जब उस गवाह को पता चली तो गवाह ने तत्काल उस आवेदन को फर्जी बताते हुए गलत ठहराया, गुर्जर द्वारा अपने आवेदन पर लिखा गया है की एसडीओ संजय त्रिपाठी ने मुझे गली गलौच करी है साथ ही अपने ड्राइवर से मुझे मरने को भी कहा लेकिन परमेश्वर के खुद के गवाह ने बताया की मौके पर ऐसा कुछ भी नही हुआ था, बल्कि परमेश्वर गुर्जर खुद शराब के नेशे में चूर से और एसडीओ संजय त्रिपाठी को गली देते हुए पाईप लेकर गौरेला एसडीओ के कार्यालय मे घुस गया, गुर्जर द्वारा अपने आवेदन पर जो भी लिखा गया है वह बिल्कुल फर्जी बाते है, मौके पर मै उपस्थित था और गुर्जर द्वारा मुझे भी धमकाया गया की मेरे पक्ष में बोलना है

Back to top button
error: Content is protected !!