भरीडांड धान खरीदी केंद्र में जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम का औचक निरीक्षण

मिथलेश आयम की रिपोर्ट, गौरेला पेंड्रा मरवाही(खबरो का राजा) : धान खरीदी केंद्र भरीडांड में जिला कांग्रेस कमेटी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीदी की प्रक्रिया, तौल व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता, धान उठाव की स्थिति सहित किसानों के लिए की गई मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया किसानों ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा आप लोग का साथ इसी तरह मिलते रहे आगे जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष गजमति भानु ने कहा हम किसानों के साथ है ,आप को जो भी समस्या हो हमें बताए हम आप की लड़ाई लड़ेंगे आगे कहा किबीजेपी सरकार की नीयत नीति सही नहीं है ,किसानों का धान खरीदना नहीं चाहते कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि हम किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे किसानों ने खरीदी प्रक्रिया में हो रही देरी, बैठने एवं पेयजल जैसी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा ने बीजेपी सरकार को घेरा और कहा अगर किसानों की समस्या नहीं सुनी गई तो हम आंदोलन जारी रखेंगे इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी लालबहादुर सिंह अशोक राय दीपक केवट अजीत राय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे





