संकुल स्तरीय विदाई समारोह सम्पन्न, बंशीलाल साहू व परसराम सिंदराम को दी गई भावभीनी विदाई

संकुल स्तरीय विदाई समारोह सम्पन्न, बंशीलाल साहू व परसराम सिंदराम को दी गई भावभीनी विदाई
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला ब्लॉक अंतर्गत सधवानी संकुल में संकुल स्तरीय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल के दो सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों को संकुल के समस्त शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला नवापारा के प्रधान पाठक श्री बंशीलाल साहू, जिन्होंने 37 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएँ देते हुए कई पीढ़ियों को शिक्षित और संस्कारित किया, को सम्मानित किया गया। श्री साहू ने अपनी सेवा के दौरान पिता, पुत्र और पौत्र तीनों पीढ़ियों को एक ही विद्यालय में शिक्षा देकर उन्हें बेहतर इंसान बनाने का कार्य किया।वहीं प्राथमिक शाला बागाबर्रा के प्रधान पाठक श्री परसराम सिंदराम को भी उनके दीर्घकालीन सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक ने पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर दोनों प्रधान पाठकों का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में संकुल समन्वयक ने कहा कि दोनों प्रधान पाठकों का संकुल से विदा होना एक बड़ी हानि है। उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षक जिले के आदर्श शिक्षक रहे हैं, जिनसे समयबद्धता, शाला संचालन और कर्तव्यनिष्ठा सीखने योग्य है।
इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों ने कहा कि शिक्षक को जहाँ भी कार्य करने का अवसर मिले, वहाँ के बच्चों को परिवार का हिस्सा मानकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की रीढ़ होते हैं और उनके जिम्मेदार और ईमानदार होने से ही समाज और देश का विकास संभव है।कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे और पूरे वातावरण में सम्मान एवं भावुकता का संगम देखने को मिला।





