नपा. उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का किया सम्मान, रेल ठहराव बहाली के लिए जताया आभार

नपा. उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का किया सम्मान, रेल ठहराव बहाली के लिए जताया आभार
गौरेला। नगर पालिका परिषद गौरेला की उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा ने रविवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के रेल यात्रियों की ओर से मंत्री साहू का अभिनंदन किया और आभार प्रकट किया।
दरअसल, कोरोना काल के दौरान रेलवे प्रशासन ने कई प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर दिए थे। इसका सीधा असर यात्रियों की सुविधा पर पड़ा और गौरेला-पेंड्रारोड क्षेत्र सहित आसपास के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लंबे समय से क्षेत्रवासी ट्रेनों का ठहराव बहाल करने की मांग कर रहे थे।
बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और लगातार रेल मंत्रालय व जोनल स्तर पर पहल की। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि बिलासपुर जोन की 50 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः बहाल किया गया। इसी कड़ी में पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में बिलासपुर–चिरमिरी एवं चिरमिरी–बिलासपुर यात्री गाड़ियों का ठहराव भी पूर्ववत कर दिया गया। इस निर्णय से गौरेला-पेंड्रारोड क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधी राहत मिली है।इसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए नपा. उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा ने मंत्री साहू को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव को लेकर चिंतित थे, लेकिन मंत्री साहू के प्रयास से यह ऐतिहासिक निर्णय संभव हुआ है।
सम्मान समारोह में नगर पंचायत कोटा की अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, भाजपा नेता तापस शर्मा एवं भाजपा नेता दुर्गेश साहू भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मंत्री साहू के जनहितैषी प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।





