झमाझम खबरें

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओं के लिए नया अवसर, पेण्ड्रा में प्रशिक्षण शुरू

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओं के लिए नया अवसर, पेण्ड्रा में प्रशिक्षण शुरू

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज पेण्ड्रा में युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से 30 युवाओं के पहले बैच का “नल जल मित्र” प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र की पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत विभाग के सहयोग से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल वितरक संचालक पाठ्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को 400 घंटे का व्यावहारिक और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत ये युवा नल-जल योजनाओं के संचालन और देखरेख का कार्य दक्षता से कर सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने सभी युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी दक्षता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा यथासंभव सरकारी विभागों और निजी क्षेत्रों में प्लेसमेंट के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं। कलेक्टर ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.पी. सोनवानी, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण डॉ. संजय शर्मा, जनपद सीईओ गौरेला श्रीमती शुभा दामोदर मिश्रा, जनपद सीईओ पेण्ड्रा श्रीमती नम्रता शर्मा, डॉ. राहुल गौतम और श्री विनय कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपने कौशल को रोजगार में बदलने के प्रति उत्साह और उत्सुकता देखी गई। प्रशिक्षण केंद्र में आने वाले दिनों में युवाओं को जल परीक्षण, पाइपलाइन मरम्मत, मोटर पंप संचालन, पानी के लीकेज का सुधार, जल गुणवत्ता मानक, बिलिंग और रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं को प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!