
वन चौकीदारों पर आदिवासी ग्रामीण इंदर ने लगाया गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप,
मरवाही – ग्रामीण ने वन विभाग से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
मरवाही,09 अक्टूबर 2025।
ग्राम कटरा, मरवाही निवासी इंदर सिंह पाव ने मरवाही वन परीक्षेत्र अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर दो चौकीदारों पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता इंदर सिंह ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 04 अक्टूबर 2025 को जब वे अपने गांव से जा रहे थे, तब मरवाही वनविभाग के कटरा प्लांटेशन में पदस्थ चौकीदार गणेश यादव और रेवालाल यादव ने उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने कहा कि इन चौकीदारों का रवैया अत्यंत अपमानजनक था, जिससे उनके परिवार के सदस्य भी भयभीत हैं।
आवेदन में यह भी लिखा गया है कि ग्रामीण इन चौकीदारों की मनमानी रवैए से लंबे समय से परेशान हैं। वे रास्ते में रुकावट डालते हैं, शराब पीकर अभद्र भाषा में बोलते हैं और लोगों को धमकाते हैं। इंदर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने और गांव के अन्य लोग समझाने की कोशिश की, तो चौकीदारों ने धमकी दी कि “हमारे बड़े अधिकारी हमारे साथ हैं, जो चाहे कर लो।”
ग्रामीण ने इस घटना की शिकायत के साथ-साथ वन विभाग से मांग की है कि ऐसे अमर्यादित चौकीदारों पर सख्त departmental कार्रवाई की जाए और उनके स्थान पर ग्राम कटरा के अन्य बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाए।





