
कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी आगाज हो चूका है और प्रबल दावेदारी के साथ मैदान में प्रत्याशी उतर गए और वही कोरबा जिले के तुमान जनपद पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 से युवा और यंग प्रत्याशी दिव्यांशु जायसवाल दाव खेला है। मैदान आजमाने के लिए ताल ठोक दिया है इन्होंने ने कम समय में अपना क्षेत्र में अच्छा वर्चस बनाया है लोगो के दिलो में राज करने वाले व्यक्ति है अपने और अपने परिवार के साथ ग्रामीणों के भी दुख दर्द बाटने के साथ लोगो के सुख दुःख में साथ होते दिखाई देते है युवा सक्ती अपने और अपने लोगों के लिए बहुत से कवायद बाते करते नजर आ रहे इसमें कोई सन्देह नहीं की दिव्यांशु जायसवाल के स्वभाव को सभी लोग जानते है जिससे क्षेत्र के लोगों को विकाश की आवश्यकता है इनके खड़े होने से लोगों में उत्साह का माहोल बना हुआ है।





