गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

विधायक निधि से इतने लाख के कार्य हुआ स्वीकृत कोटा विधायक अटल अपने वादे से रहे अटल जीपीएम ज़िले को दिए विकास की नई सौगात।

पेंड्रा – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जीपीएम ज़िले की जनसुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए अपनी विधायक निधि से गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकास के लिए 19 कार्यों के लिए 58.50 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है उक्त जानकारी देते हुए उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने बताया कि विधायक को कोटा विधानसभा में साल में मिलने वाली विधायक निधि का पच्चीस प्रतिशत लगभग एक करोड़ जिसने 40 लाख प्रभारी मंत्री की अनुशंसा तथा 60 लाख विधायक की अनुशंसा से खर्च किए जाने हेतु मिलते है जिसने लगभग पूरा पैसा उनके द्वारा क्षेत्र के 19 विकास कार्यो के लिए जारी कर दिया है जिसने ग्राम पकरिया में सरपंच मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण 3 लाख ग्राम थाडपथरा आमानाला में सीसी रोड निर्माण 4 लाख ग्राम आमाडोभ में पटपरी में सीसी रोड निर्माण ग्राम पीपरखुटी के उराव पारा में सीसी रोड बढ़वाँनडाड के कटेल पारा में सीसी रोड निर्माण ग्राम तराईगाँव के घुम्माडोंगरी में सीसी रोड निर्माण ग्राम सारवहरा के बाबा तालाब से सुनील के घर तक सीसी रोड निर्माण तराईगाँव के मुख्यमार्ग से मुक्तीधाम पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण ग्राम अमाडोब के पटपरी में पुलिया निर्माण ग्राम पड़वानिया में स्ट्रीट लाइट स्थापना ग्राम ललाती में मुख्य मार्ग से अमृत सरोवर तक सी सी रोड निर्माण 3 लाख गगन अग्रवाल के प्लाट से मेन रोड तक आर सीसी नली निर्माण 2 लाख सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार वार्ड 9 नगर पालिका पेंड्रा लागत 3 लाख मुस्लिम क़ब्रिस्तान वार्ड क्रमांक 5 नगर पालिका पेंड्रामें शेड निर्माण 2 लाख धोबी तालाब वार्ड क्रमांक 2-3 नगर पालिका पेंड्रा में शेड निर्माण लागत 2 लाख सामुदायिक भवन वार्ड 6 जीर्णोद्धार नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख सामुदायिक भवन वार्ड 7 जीर्णोद्धार नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख सामुदायिक भवन गौरेला वार्ड 6 जीर्णोद्धार का कार्य लागत 5 सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य वार्ड 11 नगर पालिका गौरेला लागत 2 लाख की राशि विभिन्न कार्यो के लिए मांग के अनुरूप जारी कर दी है उनके राशि जारी करने पर क्षेत्रवासियों ने उनके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!