झमाझम खबरेंराजनीतीरायपुर

कोरबा लोकसभा : भाजपा और कांग्रेस से कौन हैं प्रत्याशी? यहां नहीं जानते मतदाता, पूछने पर बोले- मोदी हैं सरकार हमारा

कोरबा।खबरों का राजा : भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए बड़ी विडम्बना की बात हैं कोरबा लोकसभा और कोरबा जिला से जुड़े अंतिम छोर मे बसें आदिवासी अंचलिक क्षेत्र के मतदाताओं बोले नहीं जानते हम भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशीओं को हम तो सिर्फ मोदी सरकार को जानते हैं। क्या आजादी को 75 वें साल हो गया हैं फिर भी ऐसा प्रतीत होता हैं की आज भी हमारे देश कितना पिछड़ा हैं, आज क्षेत्र की जनता राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशिओं को इस लिए नहीं जानते क्यों की उनके द्वारा जित हासिल करने के बाद उस पिछड़ा हुआ क्षेत्र मे कभी झाकने तक नहीं जाते आज भी क्षेत्र विकास के नाम पर अति पिछड़ा हैं कही सड़क तो कही बिजली, पानी की समस्या आज भी आदिवासी बैगा,पंडो रोज कुआँ खुदते हैं और रोज पानी पीते हैं आस-पास पसान क्षेत्र के लोग आज भी खेत मे बने पचरी वाला गन्दा पानी पिने को हैं मजबूर और क्षेत्री नेता ऐसे ही भोले पन का फायदा उठाते हैं और उनके जुबान मे आपने पार्टी की निशान को रटवा डालते हैं और सत्ता मे आते ही 5 साल तक भूल जाते हैं। गांव के लोगों में केवल जागरूकता इस बात की थी कि वर्तमान देश में मोदी की सरकार चल रही है और वही चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!