गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

ग्राम पंचायत सिर्री में वाल रिटर्निंग कार्य में जमकर भ्रष्टाचार, से हुआ निर्माण। 

कोरबा/पसान । पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्री में तालाब वाल रिटर्निंग के काम के लिए लाख रूपए की लगत से कार्य स्वीकृत हुआ, लेकिन इस तालाब वाल रिटर्निंग के काम में जमकर भ्रष्टचार देखने को मिल रहा है। घटिया मटेरियल उपयोग कर कार्य करने की ग्रामीणों के द्वारा जानकारी “खबरों का राजा” टीम को मिली जिसके बाद मौके पर ग्राम पंचायत सिर्री पहुंची, जहां मौके पर तालाब वाल रिटर्निंग का काम चल रहा, जहां धड़ल्ले से सरपंच, सचिव और ठेकेदार से मिलीभगत कर घटिया मटेरियल से काम कराया जा रहा। यहां ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से पास की नदी से  रेत लाकर वाल रिटर्निंग का काम कराया जा रहा है। बता दें कि शासकीय कार्यो में उच्चस्तरीय रेत मटेरियल का उपयोग में लाया जाना रहता है, लेकिन यहां सरपंच,सचिव और ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर में पास के ही नदी से रेत लाकर काम करा रहे हैं, जिस रेत में अधिकांश मिट्टी मिली हुई रहती है जो मटेरियल घटिया स्तर का होता है, जिससे किसी भी प्रकार से बनाया गया वाल कुछ दिनों में ही जर्जर हो जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!