राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा आयोजित वेबिनार में जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी हुए शामिल FLNAT महा परीक्षा अभियान को लेकर हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, जिले में उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति पर हुई चर्चा

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा आयोजित वेबिनार में जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी हुए शामिल
FLNAT महा परीक्षा अभियान को लेकर हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, जिले में उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति पर हुई चर्चा
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, 28 अक्टूबर 2025।राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वाधान में आज दोपहर 4:00 बजे से FLNAT (Foundational Literacy and Numeracy Assessment Test) महा परीक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय समीक्षा वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की अध्यक्षता राज्य साक्षरता प्राधिकरण के संयुक्त संचालक श्री के. कुमार ने की।कार्यक्रम में राज्य के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, नोडल अधिकारी (उल्लास कार्यक्रम) एवं सीएसी प्रतिनिधि ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वेबिनार का सीधा प्रसारण यूट्यूब प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया ताकि प्रदेशभर के अधिकारी आसानी से जुड़ सकें और दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकें। जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही से इस वेबिनार में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी के नेतृत्व में बीआरसी संतोष सोनी, नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, एवं आलोक शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य स्तर से महा परीक्षा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक जिले में चल रहे “उल्लास साक्षरता कार्यक्रम” की प्रगति, गतिविधियों एवं प्रभावशीलता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संयुक्त संचालक ने सभी जिलों को समयसीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने, अधिकतम शिक्षार्थियों को जोड़ने तथा शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर बल देने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी तिवारी ने बैठक में जिले में चल रहे उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक की प्रगति, अध्ययन केंद्रों की स्थिति, प्रशिक्षकों की भागीदारी एवं शिक्षार्थियों की संख्या की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में साक्षरता मिशन को जनभागीदारी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति साक्षर बने और प्रदेश साक्षरता के क्षेत्र में अग्रणी बन सके।





