जनपद सदस्य संतोष मरावी बोले – मजदूरों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, सड़क से कोर्ट तक जारी रहेगी लड़ाई

मिथलेश आयम, कोरबा।पसान :- कोरबा जिले के रानीअटारी विजयवेस्ट जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़सरा के आश्रित ग्राम रानी अटारी में एसईसीएल कोयला खदान में कार्यरत जेएमएस कंपनी के ठेका मजदूर अपनी वास्तविक मजदूरी दर पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मजदूर यूनियन के आव्हान पर हुए आंदोलन में जनपद सदस्य संतोष मरावी, सभापति वन विभाग एवं विधिक सलाहकार गोंगपा पसान, ग्राम पंचायत पुटीपखना सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गोंगपा पदाधिकारी शामिल हुए।मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार परमानंद अपने एजेंटों के माध्यम से मजदूरी दर में हेराफेरी कर जबरन वसूली कर रहा है। इसी के विरोध में मजदूरों ने आवाज बुलंद की है।
जनपद सदस्य संतोष मरावी ने इस मौके पर मजदूरों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा –
“मजदूरों के हक की लड़ाई में मैं हमेशा साथ खड़ा हूँ। मजदूरी भुगतान में भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मजदूरी का डांका बंद नहीं हुआ, तो मजदूर काम बंद कर देंगे और हम इस लड़ाई को सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेंगे।”
ग्रामवासियों और यूनियन पदाधिकारियों ने भी एकजुट होकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी दी है। आंदोलनकारी मजदूरों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा।





