झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

“कार्यवाही के नाम पर जिला प्रशासन से टूटी उम्मीद” SBI क्योंस्क संचालक विशाल साहू की हौसले बुलंद “बैंक मैनेजर पर मोटी रकम लेने का आरोप”…?

गौरेला पेंड्रा मरवाही / जनताओं की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना अन्तर्गत क्योस्क खोले गये खातों के संचालन एवं उक्त खातों में जनधन योजना महतारी वंदन, किसान सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, रोजगार गारंटी भुगतान, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन के क्रियान्वयन हेतु एल.एच,ओ. भोपाल द्वारा पेण्ड्रा तहसील एवं नगर पंचायत में अनेक क्योस्क मित्रों को आई. डी. आबंटित किया गया है।यह कि पेण्ड्र तहसील में उक्त जनधन योजना के क्रियान्वयन हेतु एस. बी.आई.शाखा के अधिकारियों द्वारा ऐंजेटों से मोटी रकम लेकर क्योंस्क मित्रों को आई.डी. प्रदान किया जाता है। शासन की मंशा फेल बता दे मैनेजमेंट के लिए गांव शहर में सभी जगह कियोस्क बैंक खुलवाए गए जो कि क्षेत्र के मुख्य ब्रांच के निर्देशन्सार कार्य करते हैं, जिससे लोगो को बैंक सम्बन्धी कार्यों के लिए बार बार मुख्य बैंको के चक्कर नहीं लगाना पड़े लेकिन यहां तो कियोस्क संचालक बैंक के नियम निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए अपने मनमाने ढंग से कर्य करते हैं, यहां गांव तो गांव, शहरी क्षेत्र के कियोस्क संचालक भी अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं बता दे की अभी कुछ दिन पहले पेंड्रा निवासी SBI बैंक कियोस्क संचालक विशाल साहू की शिकायत हुआ था पर कार्यवाही न होने के अभाव से दिन ब दिन विशाल साहू की अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे। बता दे की कुछ दिन पहले जिला प्रशासन से लिखित शिकायत हुआ था पर कार्यवाही अभी तक नहीं हुआ जिसे SBI क्योंस्क संचालक विशाल साहू की हौसले बुलंद नजर आये और धड़ल्ले के साथ गलती करते गया पर शिकायत को नजर अंदाज कर दिए उच्य अधिकारी कार्यवाही न होने के आभाव में आवेदक ने जिला प्रशासन से फिर लगाया अर्जी ले सकता हैं न्यायालय की सरण।

Back to top button
error: Content is protected !!