पसान : हिंदू धर्म रक्षण संगठन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भव्य रावण दहन

राजा लालमन सत्यमेव जयते स्टेडियम, पसान में विजयदशमी उत्सव
पसान। विजयदशमी के पावन अवसर पर हिंदू धर्म रक्षण संगठन के नेतृत्व में राजा लालमन सिंह सत्यमेव जयते स्टेडियम ग्राउंड, पसान में 56 फ़ुट ऊँचे रावण का भव्य दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन को देखने के लिए 40 किलोमीटर दूर-दराज़ के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशाल मेले का आयोजन किया गया है तथा रात्रि में भव्य जगराता का भी आयोजन होगा।
हिंदू धर्म रक्षण संगठन ने ही इस क्षेत्र में सबसे पहले रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की परंपरा की शुरुआत की थी। आज इसी प्रेरणा से पसान क्षेत्र में दो स्थानों पर रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं।संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदू धर्म रक्षण संगठन निरंतर धर्म जागरण और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए कार्यरत है। संगठन के प्रयासों से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।संगठन के सदस्यों ने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन का आनंद लें।





