गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर
ग्रा.प. खोड़री(प) सचिव पर लगाए शासकीय राशि में हेरा-फेरी करने का गंभीर आरोप।

मिथलेश आयम…… ✍️ कोरबा/पसान : कोरबा जिले के जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत खोड़री(पसान) में सचिव विजय बहादुर मरावी और वर्तमान सरपंच ने पंचायत के विकास कार्याें के लिए मूलभूत मद की राशि, 15 वें वित्त योजना की राशि में बंदरबाँट कर शासकीय राशि की हेरा-फेरी किया गया है, बता दे की सरपंच, सचिव के द्वारा अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचने के लिए 15 वित्त शासकीय राशि की बड़ी मात्रा में हेरा फेरी किया गया, जिस मामले की विस्तृत जांच होने पर क़ई भ्रष्टाचार मामले की जाँच में पोल खुल सकता है इसके साथ ही ग्रामीणों ने नाम न लिखने के सार्थ में बताया गया की सचिव के द्वारा 15 वें वित्त की राशि का एक, दो व्यक्ति के नाम पर एक ही कार्य के नाम पर क़ई बिल आहरण करने आरोप लगाए हैं।





