ट्रेंडिंगगैजेट्सझमाझम खबरेंप्रदेशरायपुर

वन परिक्षेत्र कार्यालय पसान : भ्रष्टाचार की न्यू में स्टाप डैम हुआ तैयार जिम्मेदार अफसर ने साधी चुप्पी…?

कोरबा/पसान : स्टॉप डैम में भारी भ्रष्टाचार : कटघोरा वनमण्डल के पसान वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गरत क्षेत्र में हुए स्टाप डेम निर्माण मामले पर स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने ठेकेदार के साथ मिल कर स्टॉप डेम निर्माण करवाया है। जिसमें भ्रष्टाचार साफ देखा जा सकता है, इस डैम का गुणवात्ता सही नहीं हैं। आपको बता दें कि शासन जल संरक्षण करने के लिए स्टॉप डेम का निर्माण करवाता है, लेकिन भ्रष्टाचार के ऐसे स्टॉप डेम में जल संरक्षित नहीं हो पाएगा, शासन के जल संरक्षण का दावा पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है, स्टॉप डेम बनकर पूरा हो गया है, लेकिन आज तक सूचना बोर्ड में ना राशि अंकित की गई, ना ही कोई सूचना लिखा गया है।जिम्मेदार मामले में दिखे मौन :                            पूरे मामले पर जब हमारी टीम ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी से बातचीत करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया और कार्यालय में नहीं थे इस मामले में अगर जांच हुई तो बीट गार्ड से लेकर इंजीनियर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो जाएंगे. लाखों की लागत से बने स्टॉप डेम में भ्रष्टाचार हुआ है ये बात खुद डैम ही कह रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!