जीपीएम जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में होगा मंत्री गजेंद्र यादव की अपील का अमल___ कल सुबह 11 बजे “एक दीप विष्णु के नाम” अभियान का होगा शानदार आगाज़___

जीपीएम जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में होगा मंत्री गजेंद्र यादव की अपील का अमल,
कल सुबह 11 बजे “एक दीप विष्णु के नाम” अभियान का होगा शानदार आगाज़,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव द्वारा की गई अपील “एक दीप मुख्यमंत्री के नाम” का असर अब जिले के शैक्षणिक संस्थानों में साफ दिखाई देने लगा है। मंत्री की प्रेरणा से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कल प्रातः 11 बजे “एक दीप विष्णु के नाम” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं अभिभावक एक दीप जलाकर उज्ज्वल भविष्य और ज्ञान के प्रकाश का संकल्प लेंगे। विद्यालय परिसर को दीपमालाओं से सजाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने बताया कि मंत्री गजेंद्र यादव की यह पहल विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, संस्कार और समाज सेवा की भावना को प्रबल करेगी। उन्होंने कहा कि “दीप केवल रोशनी का प्रतीक नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।”
विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी दीप जलाकर समाज में शिक्षा और संस्कार के प्रकाश को फैलाने का संदेश देंगे।





